चकिया-सिंचाई विभाग कार्यालय पर उप जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, गायब मिले सिंचाई अभियंता,लगाई कङी फटकार,  डीएम को कराया अवगत,

सिंचाई विभाग कार्यालय पर उप जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, गायब मिले सिंचाई अभियंता,लगाई कङी फटकार, डीएम को कराया अवगत,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- रविवार को उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा द्वारा किसानों की समस्या के बाबत सिंचाई कालोनी चकिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । जिसमें कोई भी सहायक अभियंता अपने मुख्यालय , एवं आवास पर उपस्थित नही मिला। सहायक अभियंताओ के लिये आवंटित आवासों में अभियंताओ के सहायक कर्मचारी नंदू प्रसाद सींचपाल, तथा विनोद सोनकर अमीन, अवैध रूप से अभियन्ताओं के आवास पर रहते पाये गये । जिस पर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई गयी तथा उक्त स्थिति से जिलाधिकारी चंदौली को अवगत कराने की बात की गयी।बताते चले कि बरसात के दिनों में सभी अधिकारियेां को अपने अपने मुख्यालय पर रहने की ताकीद दी गई है। क्यों कि बांध की स्थिति से हमेशा अपडेट होते रहे और आवश्यक जानकारी प्राप्त करते रहे। उपजिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्यालय पर हर हाल में उपस्थित होकर किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण कर राहत देने के निर्देश दिए ।