ये 10 गांवों का चयन हुआ ड्रोन सर्वे में।

*बांसडीह तहसील के 10 गांवों का चयन हुआ ड्रोन सर्वे में-------- तहसीलदार*

जनपद बलिया के बांसडीह तहसील में शासन की मंशा के अनुरूप डिजिटल इंडिया करते हुए।

बांसडीह तहसील के 10 गांव चयनित किए गए।

ड्रोन सर्वे के अंतिम गांव का सर्वे बांसडीह तहसील के तहसीलदार गुलाब चंद्र जी की उपस्थिति में बभनौली तपा रेवती के लेखपाल अविनाश सिंह एवं विवेक यादव तथा ग्राम प्रधान विनय राजभर की उपस्थिति में ड्रोन सर्वे से संपूर्ण आबादी का सर्वेक्षण किया गया।

जिससे ग्रामीणों द्वारा तथा जन सहयोगी द्वारा यह सरकार कि की जाने वाली परिपक्ता को संज्ञान में लेते हुए सराहनीय कार्य किया गया जो जनपद का प्रथम तहसील है।

रिपोर्टर महेश कुमार।