कास्टिंग डायरेक्टर रूचि गोयल तरह-तरह के किरदार देख कर कलाकार का चयन करती है, करोड़ो लोगो में से स्टार का चयन करती है कास्टिंग डायरेक्टर रूचि गोयल 

रिहान अन्सारी (+919927141966) बिजनौर/मुम्बई: रूचि गोयल दिल्ली की रहने वाली मुंबई में रहकर कास्टिंग डायरेक्टर है काफ़ी सारी फ़िल्में में लोगो का कैरियर बनाया छोटे डायरेक्टर से लेकर हीरो हीरोहीन तक नाम जानते है जैसे मधुर भंडारकर की कैलेंडर गर्ल, गोविंदा की होम प्रोडक्शंस की सारी कास्टिंग रूचि गोयल के हाथ में थी मै तेरा हीरो डेविड धवल की फिल्म में भी रूचि ने लोगो को काम दिया और भी बहोत सरे बडे निर्देशक निर्माता के साथ रूचि ने काम किया है रूचि गोयल ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए कास्टिंग और एक्टर्स के रूप में काम किया अमिताभ बच्चन, गोविंदा, सलमान खान, सुनील शेट्टी, मधुर भंडारकर, अनूप जलोटा, स्वर्गीय जगजीत सिंह जैसे प्रतीक और कई अन्य नाम जो खत्म नहीं होंगे, कई फिल्मों और परियोजनाओं के लिए रूचि गोयल से संबंधित रहे हैं कास्टिंग डायरेक्टर 2014 में बनी, में तेरा हीरो 2014 में रिलीज हुई, कैलेंडर गर्ल 2015 में रिलीज हुई, क्रिएटिव डायरेक्टर 2016 में बनी, आ गया हीरो 2017 में रिलीज़ हुई, विश्व राजदूत व अभिनेत्री 2019 में रूचि बनी, रूचि गोयल बॉलीवुड ऑफ़लाइन उद्योग में बड़े नामों में से एक है रुचि गोयल को हाल ही में वर्ल्ड पीस अंबेसडर के टाइटल से सम्मानित किया गया है इसके अलावा इना काफी अवार्ड से सम्मानित किया गया है अभी उन्होंने फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की है जिसमें इन्होंने काफी अच्छा काम क्या है सुपरस्टार गोविंदा, संजय मिश्रा और आनिया के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है जो जल्द ही रिलीज हो गई रुचि गोयल सेलिब्रिटी फैमिली से हैं इन्होंने बहुत कम उम्र में काफी कामयाबी हासिल की है @ruchi.casting इंस्टाग्राम में भी इनके लाखों फॉलोअर्स हैं इन्होंने अपने हुनर से सोशल मीडिया के माध्यम से सारी घड़ी पितरों की कॉस्टिंग व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम से ही कर दी इन्हें आम जनता से बहुत प्यार मिलता है और काफी लोगों के सपने पूरे करने के लिए दुआ और इज्जत भी मिली है आजकल अलग-अलग शहरों से इन्हें मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मानित कर रहे हैं कास्टिंग डायरेक्टर रूचि गोयल ने बताया की तरह-तरह के किरदारों के लिए कलाकार तलाशने का जिम्मा कास्टिंग डायरेक्टर्स का होता है कलाकार का अपनी प्रतिभा से चयन करके भरोसा जीता जाता हे कास्टिंग डायरेक्टर हजारों के बीच में स्टार को सेलेक्शन करता हे कास्टिंग डायरेक्टर का जिम्मा तरह-तरह के किरदारों व कलाकार को तलाशने की जिमेदारी होती है कलाकारो की प्रतिभा देख कर उन का चयन करके भरोसा जीता जाता हे फिल्मों में सिर्फ चेहरे नहीं बल्कि काबिलियत मायने रखती है कास्टिंग डायरेक्टर का पूरा महकमा होता है जिम्मेदारियां के साथ-साथ कास्टिंग का काम अकेला व्यक्ति नहीं कर सकता इसलिए कास्टिंग डायरेक्टर की अपनी टीम होती है इसमें कई लोग काम करते हैं आखिर में कास्टिंग डायरेक्टर फिल्म के निर्देशक से मिलकर कलाकारों की सूची को फाइनल करता है कास्टिंग डायरेक्टर को ऐक्टर का चयन करना पड़ता है कास्टिंग डायरेक्टर कलाकारों का इंट्रो (प्रोफाइल और लुक फोटो) लेते है उसके बाद उनका ऑडिशन होता है कैरेक्टर में फिट बैठने के बाद कलाकार को फिल्म के डायरेक्टर के पास ले जाया जाता है इस तरह से कलाकारों का चयन आसान हो जाता है कि सबसे पहले वे स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और जो कैरेक्टर है उसे अपने अंदर महसूस करते हैं इसके बाद कलाकारों का चुनाव शुरू करते हैं इस प्रक्रिया से काफी ऑडिशन के बाद डायरेक्टर कलाकार को पसंद करते हैं हजारों के बीच स्टार का सेलेक्शन कास्टिंग डायरेक्टर करते हे फिल्मों बनने से पहले उसके कलाकारों का चयन करना भी एक अहम कार्य होता है सही कलाकार चुनना बेहद जरूरी होता है क्योंकि वही है जो आगे जाकर फिल्म का चेहरा बनता है  बीते कुछ साल में इसी चयनकर्ता का सबसे चमकता चेहरा बनकर उभरे हैं कास्टिंग डायरेक्टर कलाकारों का सबसे पहले तो कलाकार की सच्चाई देखता है वह किस तरह के संस्कारों के साथ आया है कहां से आया है और किस जगह का है आखिरी पड़ाव उसकी निष्ठा होती है कितनी निष्ठा, धैर्य और मन लगाकर वह ऑडीशन देते हैं और आगे काम करते हैं चयन करने से पहले इन्हीं सब चीजों पर गौर करते है कास्टिंग के कारण कभी भी फिल्म में देरी नहीं होती है कास्टिंग को लेकर एक निर्धारित समय होता है जिसमें एक्टर्स का चुनाव कर लिया जाता है निर्धारित समय के अंदर की कास्टिंग को पूरा किया जाता है कभी-कभी जरूर कास्टिंग में समय लगता है के लेकिन उससे फिल्म की रिलीज पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि कास्टिंग तो फिल्म शुरू होने से पहले ही हो जाती है |