जिला पंचायत अध्यक्ष ने कुछ लोगों पर षड्यंत्र के तहत उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया 

रिहान अन्सारी / बिजनौर: जिला पंचायत अध्यक्षसाकेन्द्र चौधरी ने कुछ लोगों पर षड्यंत्र के तहत उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया कि कल एक व्यक्ति ने पत्रकार वार्ता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी पर जमीन कबजाने का आरोप लगाया था उस आरोप का कटाक्ष करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी ने आज पत्रकार वार्ता की और पत्रकारों को बताया कि जिस व्यक्ति ने उन पर यह गंभीर आरोप लगाया है वह उनके सामने जिला पंचायत चुनाव लड़कर पराजित हो चुकी मोनिका चौधरी का सगा भाई गौरव है उनका कहना है कि वह किसी भी जमीन के कारोबार से जुड़े नहीं हैं। साकेन्र्द चौधरी ने बताया कि गौरव राजनीति के तहत उनकी छवि धूमिल कर रहा है। साकेन्द्र चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने व उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति ने गौरव की तो क्या किसी की भी जमीन पर कोई अवैध कब्जा नहीं किया है। उनका कहना है कि वह एक साफ छवि के नेता है और किसी को परेशान करना उनका काम नहीं है उनका काम सिर्फ जनता की सेवा करना है। साकेन्द्र चौधरी ने यह भी कहा है कि अगर कोई इस बात को साबित कर दे की उन्होंने किसी की जमीन पर कोई अवैध कब्जा किया है तो वह राजनीति छोड़ देंगे, उनका काम जनता को परेशान करना नही बल्कि उनकी मदद करना है।साकेन्द्र चौधरी ने शासन प्रशासन से मांग की है कि प्रकरण की  सही जांच कराकर जो दोषी हो उस पर कार्यवाही की जाए।