चंदौली- सामाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन द्वारा सहायतार्थ शिविर का हुआ आयोजन

चंदौली- चकिया कस्बा के स्थानीय गांधी पार्क तिराहे पर दिन शनिवार की रात सामाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन द्वारा नगर में स्थित दर्जनों दुर्गा पूजा पंडाल के मद्देनजर रखते हुए पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष में सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया आपको बताते चलें कि इस सहायतार्थ शिविर में भूले भटके या किसी प्रकार की सहायता के लिए यह संस्था समय-समय पर अलाउंस करती रहती है बच्चों से उनके परिजनों से मिलवाती है यह शिविर लगभग 4 वर्षों से अपनी परंपरा निभाते चली आ रही है यह शिवीर तीन दिवसीय चलेगा चकिया कोतवाली के प्रशासन भी इस शिविर में बैठकर गतिविधियों पर ध्यान देती रहती है आज इस शिविर का उद्घाटन चकिया सांसद प्रतिनिधि डॉ कैलाश दुबे ने फीता काटकर किया विशिष्ट अतिथि चकिया चेयरमैन अशोक कुमार बागी एवं क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह इस मौके पर रहे हरिनारायण राय उर्फ वैभव औरंगजेब खान चकिया कोतवाल संतोष कुमार राय चौकी इंचार्ज शिव बाबु यादव उप निरीक्षक राणा प्रताप यादव गौरव श्रीवास्तव मोहन पांडे मुरली श्याम मुस्ताक अहमद खान लव कुमार मनोज कुमार धर्मेंद्र कुमार नासिर खान मधुप श्रीवास्तव उस्मान गिरी गुरुदेव चौहान पुनीत पांडे मुकेश चौरसिया गुंडे दुबे एवं नागरिक गण उपस्थित रहे जिला संवाददाता मुरली श्याम की रिपोर्ट