चित्रकूट।।भारत सरकार रक्षा मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में सीनियर डिवीजन एनसीसी प्रशिक्षण की स्वीकृति प्रदान की गई

चित्रकूट। जनपदवासी एवं छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी आई है। इस कोरोना वायरस संकट काल के बीच ही भारत सरकार रक्षा मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में सीनियर डिवीजन एनसीसी प्रशिक्षण की स्वीकृति प्रदान की गई है अब यहां के छात्र जूनियर के साथ-साथ अब सीनियर डिवीजन एनसीसी का भी लाभ पाकर सेना .अर्धसैनिक बल .पुलिस बल एवं पीएसी.सीआरपीएफ सहित सेना की विभिन्न शाखाओं में वरीयता के साथ सेवायोजित होने का सपना साकार कर सकेंगे। सीआईसी को 50 कैडेटों के सैन्य प्रशिक्षण की सुविधा मिली हैजबकि जूनियर में 100 कैडेटों के प्रशिक्षण की व्यवस्था पहले से है! इसके लिए कॉलेज परिसर के एक किनारे में फायरिंग रेंज निशानेबाजी स्थल का निर्माण तेजी से चल रहा है .एकता और अनुशासन के साथ देश व समाज की सेवा व रक्षा के लिए अब यहां सेना की पौध तैयार की जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ.रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस विद्यालय में सन 1961 से लगातार एनसीसी जूनियर एवं सीनियर डिवीजन संचालित हो रही थी लेकिन किन्ही कारणों वश सन 1977 में सीनियर डिवीजन एनसीसी इस विद्यालय से समाप्त हो गई थी जिसे पुनः संचालित करने हेतु छात्रों एवं उनके अभिभावकों द्वारा निरंतर मांग की जा रही थी / इसी बीच 2 साल पूर्व एनसीसी निदेशालय दिल्ली के महानिदेशक चित्रकूट भ्रमण पर आए थे और उन्होंने हमारे विद्यालय में संचालित एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया था और तमाम उपलब्धियों और विशाल विद्यालय परिसर को देखकर प्रसन्न हुए थे/ उसी समय उन्होंने छात्र-छात्राओं और हम सभी के अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हुए सीनियर डिवीजन एनसीसी पुनः संचालित करने का भरोसा दिया था। इस उपलब्धि को हासिल करने में पूर्व सांसद एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भैरों प्रसाद मिश्र का भी सराहनीय योगदान रहा है। खोई हुई एनसीसी सीनियर डिवीजन की उपलब्धि मिलने पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है! प्रधानाचार्य ने बताया कि अभी तक छात्रों को एनसीसी ए प्रमाण पत्र जूनियर डिवीजन में मिलता था ; जिसका फायदा काम मिल पाता था ! प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि अब सीनियर डिवीजन एनसीसी से छात्रों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। हजारों छात्र एवं उनके अभिभावकों का सपना पूरा होगा जब एनसीसी का भी प्रमाण पत्र प्राप्त कर छात्र सीधे मिलिट्री और पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा में पहुंचेंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि मौजूदा सन 1999 से कॉलेज के अर्थशास्त्र प्रवक्ता ऋषि कुमार शुक्ला चीफ ऑफीसर एनसीसी जूनियर डिवीजन के कुशल निर्देशन में छात्र सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ सरकार के विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों व प्रशासन के तमाम कार्यक्रमों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं ! इन्हीं सब उपलब्धियों को देखते हुए हमें सीनियर डिवीजन एनसीसी मिली है .इसके कुशल संचालन के लिए फायरिंग रेंज का निर्माण भी कराया जा रहा है।प्रधानाचार्य ने बताया कि एनसीसी हेड क्वार्टर 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कमांडिंग आफिसर कर्नल सुधांशु कुमार एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आरके सिंह नायब सूबेदार अनिल सिंह बहुत जल्द फायरिंग रेंज का निरीक्षण करने आएंगे और उनके ही कर कमलों से एनसीसी सीनियर डिवीजन का शुभारंभ हो जाएगा।