ब्लॉक सभागार में चिकित्सा अधीक्षक मऊ ने डायरिया रोको अभियान कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक 04.07.2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ के तत्वाधान में ग्राम प्रधानों एवं अध्यापको एवं आशा कार्यकत्रियों का स्टाप डायरिया कार्यक्रम के अन्तर्गत संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन सभागर विकास खण्ड एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित सभी को चिकित्सा अधीक्षक मऊ डॉ० हारून द्वारा डायरिया के लक्षण डायरिया के प्रकार एवं डायरिया के उपचार के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी संवेदीकरण कार्यक्रम में उपस्थित बीसीपीएम० शीलनिधि खरे एव बीएमसी० यूनीसेफ कुलदीप तिवारी द्वारा डायरिया में ओआरएस० एवं जिंक की उपयोगिता के विषय में जानकारी देते हुये बताया गया कि साफ सफाई एवं हैण्डवाश के जरिये हम डायरिया में काफी हद तक कमी ला सकते है इसी के साथ 01 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे संचारी रोग अभियान के विषय में तथा 11 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे दस्तक अभियान के विषय में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी कार्यक्रम के सफल आयोजन में खण्ड विकास अधिकारी राम जी मिश्रा सहायक विकास अधिकारी पंचायत चन्द्रभूषण यादव एआरओ० रामसेवक यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी विनय सिंह बीपीएम० धर्मवीर सिंह का विशेष योगदान रहा।