चिकित्सक अधीक्षक मऊ ने स्वास्थ्य कर्मियों को वृक्षारोपण वितरण कर किया वृक्षारोपण

आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में वृक्षारोपण तथा वृक्ष वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ के अधीक्षक डॉक्टर हारून जी तथा रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य के अधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र जी पंकज जी के द्वारा हंस सखियों को अपने हाथों से पांच पांच फलदार पौधे प्रदान किए। गए। तथा पांच फलदार पौधे अपने हाथों से सीएससी में आरोपित किया गया किए गए हैं। द हंस फाउंडेशन पिछले दो वर्ष से चित्रकूट जिले में शिवरामपुर ,मानिकपुर ,पहाड़ी रामनगर तथा मऊ में मेडिकल मोबाइल यूनिट सफल संचालन कर रहा है। तथा साथ ही द हंस फाउंडेशन ब्लाक मानिकपुर तथा ब्लाक मऊ में अपने आजीविका कार्यक्रम को भी संचालित कर रहा है। द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित medical mobile unit में एमबीबीएस डॉक्टर , फार्मासिस्ट एलटी तथा सोशल प्रोडक्शन ऑफीसर की उपस्थिति में अपने नियमित कार्य योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायत में जाकर स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान कराना है। द हंस फाउंडेशन में कार्यरत हंस सखियों का कार्य अपने -अपने ग्रामों में स्वास्थ्य से संबंधित दी जाने वाली सेवाओं में सहायता करना है साथ ही साथ गांव में एनीमिया से ग्रसित महिलाओं को चिन्हित कर उनकी देखरेख करना तथा साथ ही डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीजों में सुधार लाने हेतु विभिन्न कार्य किए जाते हैं।हंस सखियों का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर किशोरियों की बैठक धात्री महिलाओं की बैठक तथा गर्भवती महिलाओं की बैठक कर उनका स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जानकारी दी जाती हैं। इनके द्वारा टीकाकरण में सहयोग किया जाता है तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट में मरीजों को एंबुलेंस तक लाना तथा उनका फॉलो करना आदि उनकी जिम्मेदारियां में आता है। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सीएससी मऊ तथा सीएससी रामनगर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा तथा साथ ही, द हंस फाउंडेशन की ओर से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार गुप्ता तथा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राधा जी द्वारा संस्था का प्रतिनिधित्व किया गया।