करनाल में हुए गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

करनाल : मंगलवार को हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज व प्रदेश महासचिव दीपा शर्मा के नेतृत्व में करनाल के सेक्टर 12 चौक से करनाल के तहसीलदार, प्रताप पब्लिक स्कूल के संचालक अजय भाटिया और स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज गैंगरेप में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान करनाल की सीटीएम को कांग्रेस महिला के एक प्रतिनिधिमंडल ने देश के राष्ट्रपति वह हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सेक्टर 12 चौक पर आयोजित धरने में इस गैंगरेप के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और इस कांड के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष� सुधा भारद्वाज ने कहा कि यदि पुलिस ने किसी गरीब व्यक्ति के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज किया होता तो पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाती, लेकिन करनाल में हुए हाई प्रोफाइल गैंगरेप के आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न करने का कड़ा विरोध किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। हालांकि करनाल पुलिस ने इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया हुआ है तथा इस मामले की जांच की जा रही है। आज के धरना प्रदर्शन में हरियाणा के अन्य जिलों से भी महिला जिला अध्यक्ष, काफी महिला कार्यकर्ता सहित अन्य लोग पहुंचे हुए थे। इस प्रदर्शन में असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी भी मौजूद थे और करनाल की जिला अध्यक्ष निशा उपस्थित थी।
प्रदर्शन करते हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की सदस्य। फोटो 01