नगरा पुलिस थाना को मिली बड़ी कामयाबी।

बलिया जनपद के नगरा पुलिस द्वारा 01 पिकअप से 8 राशि गौवंश के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार उनके पास से 2 अदद तमंचा .315 बोर व 4 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद।

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 09.07.2020 को नगरा पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई।

उल्लेखेनीय है कि दिनांक 09.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक नगरा मय हमराह कस्बा नगरा घोड़ा चौक पर संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चेकिंग कर रहे थें कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक पिकअप वाहन नं UP60AT5739 से गौवंशीय पशुओं को लादकर कुछ व्यक्ति भीमपुरा की तरफ से आ रहे हैं।

जो पशुओं को बिहार ले जायेंगे।

इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक नगरा अपने मय हमराह के साथ नगरा-भीमपुरा मार्ग पर उक्त पिकअप का इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर बाद एक पिकअप वाहन सं उपरोक्त भीमपुरा की तरफ से तेजी से आता हुआ दिखायी दिया।

जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक ने अचानक पुलिस को सामने देखकर वाहन को धीमा करते हुए पीछे मुड़ाकर वाहन लेकर भागना चाहा कि हमराहियों की सहायता से उसे रोक लिया गया।

जिसमें दो व्यक्ति सवार थे ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम अकरम अन्सारी पुत्र फूलमुहम्मद निवासी पिपरा थाना पकड़ी जिला बलिया बताया जिसके पास से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।

दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पुत्र दीपचन्द निवासी बहोरवा थाना उभांव बलिया बताया जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।

पिकअप के ढाले को चेक किया गया तो अमानवीय तरीके से क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर कुल 08 गौवंश को रस्सियों से ढाले में बांधा गया था।

गोवंशों के परिवहन करने संबंधित प्रमाण पत्र मांगा गया तो बताये कि हम लोग विभिन्न जगहों से गोवंश खरीदकर इकट्ठा कर के उन्हें पण्डुआ पश्चिम बंगाल ले जाकर अत्यधिक दाम पर बेचते हैं।

जिससे हम लोगों को अधिक लाभ होता है और हम लोग यह कार्य काफी समय से करते चले आ रहे हैं।

अभियुक्तगणों से उक्त पिकअप का कागजात मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहें जिसके संबंध में थाना नगरा पर 207 MV एक्ट में गाड़ी को सीज कर दिया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग मु0अ0सं0 113/2020 धारा 3/5a/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, मु0अ0सं0 114/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0 115/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया जा रहा है विवेचना प्रचलित है ।


*गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1. राजेश पुत्र दीपचंद निवासी बहोरवा थाना उभांव जनपद बलिया ।


2. अकरम अन्सारी पुत्र फूल मुहम्मद निवासी पिपरा थाना पकङी जनपद बलिया ।

*बरामदगी :-*

1- 08 राशि गौवंश
2- 02 अदद तमंचा .315 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
3- 01 अदद पिकअप वाहन नं UP60AT5739

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-*

1. प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय
2. उ0 नि0 मायापति पाण्डेय
3. का0 विमलेश सिंह
4. का0 सतेंद्र सिंह यादव
5. का0 संदीप कुमार।

✍️बलिया से कलम का सिपाही सनी कुमार की रिपोर्ट।