निमिषा ने तमाम शख्सियत के साथ मंच संचालन किए व एंकरिंग के साथ-साथ कई लड़कियों को एंकर बनाया 

रिहान अन्सारी /  बिजनौर/लखनऊ: एंकरिंग की दुनिया में जाना पहचाना नाम लखनऊ की निमिषा महेश्वरी ने पिछले 9 वर्षों में मंच संचालन के साथ-साथ लगभग 3000 शोज कर चुकी हे राजनीतिज्ञों के साथ स्टेट शेयर किए बॉलीवुड और टीवी की नामचीन हस्तियों व क्रिकेटर तमाम शख्सियत के साथ मंच संचालन कर चुकी है टीवी पर कई प्रोग्राम एंकर कर चुकी हैं सामाजिक संस्थाओं के लिए कार्य करती हैं कई संस्थाओं से अवार्ड मिले है निमिषा की सफलता के पीछे इनके माता व पिता का बहुत बड़ा योगदान है निमिषा ने एंकरिंग के साथ-साथ कई ज़रूरतमंद लड़कियों को एंकर बनाया आपका परिचय एक ऐसे इंसान से कराने जा रहे हैं जो स्टेज आकाशवाणी और टीवी एंकरिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम है कानपुर में जन्मी और लखनऊ गोमती नगर क्षेत्र में पिछले 9 वर्षों से रह रही एंकर निमिषा महेश्वरी का एंकलिंग मैं ऐसा नाम है कि हर पार्टी में जान डालने के लिए उनकी डिमांड बढ़ गई है अब तक लगभग 3000 शोज कर चुकी निमिषा ने राजनीति के क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम न्यायिक, वर्तमान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, संयुक्ता भाटिया, शिवपाल सिंह यादव तथा और भी ऐसे बड़े राजनीतिज्ञों के साथ स्टेट शेयर किए हैं निमिषा को बॉलीवुड और टीवी की नामचीन हस्तियां जैसे करिश्मा कपूर, हिमेश रेशमिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजपाल यादव, शेफाली जरीवाला, सनोबर कबीर, रवि किशन, मनोज तिवारी, मनु पंजाबी, रजामुराद, बाबा सहगल, अविका गौर, डॉ कुमार विश्वास, क्रिकेटर आरपी सिंह, मोहम्मद अजीज, सिंगर सुखी जैसी तमाम शख्सियत के साथ निमिषा मंच संचालन कर चुकी है साथ ही ज़ी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक भागो वाली में अभियान कर चुकी है ईटीवी उत्तर प्रदेश में कई प्रोग्राम एंकर कर चुकी हैं साथ ही लखनऊ दूरदर्शन में पिछले 8 वर्षों से कई कार्यक्रमों का संचालन कर चुकी है जिसमें गीत बहार कृषि दर्शन, भारत में है विश्वास, युवा जगत, पत्रों के संग चित्रहार के संग जैसे कई कार्यक्रमो में एंकरिंग कर चुकी है निमिषा ने एंकरिंग के साथ-साथ कई ज़रूरतमंद  लड़कियों को एंकर बनाया निमिषा महेश्वरी की सफलता के पीछे इनके माता व पिता का बहुत बड़ा योगदान है कई सामाजिक संस्थाओं के लिए निमिषा महेश्वरी कार्य कर रही हैं उनके कार्यों के लिए डिवाइन ग्रुप (Divine Grpuo) शिवकृति/शिवकीर्ति फाउंडेशन पल्लव चैरिटेबल जैसी कई संस्थाओं से अवार्ड मिला है