काॅल डिटेल से सामने आये चैकाने वाले तथ्य, एक दरोगा, सिपाही व होमगार्ड से की जा रही पूंछतांछ

कानपुर नगर, गुरूवार की देर रात शातिर अपराधी विकास दुबे को पकडने गयी पुलिस टीम पर हुए घातक हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। घटना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा गिरोह के लोगो सहित विकास दुबे की तलाश के लिए टीम बना कर तलाश शुरू कर दी गयी थी। शातिर अपराधी विकास पर कानपुर में 60 एफआईआर दर्ज है। वहीं पूरे काण्ड में पुलिस पर पहले से हमला करने की तैयारी पर कुछ चैकाने वाले तथ्य सामने आये है, जिसमें पता चला है कि चैबेपुर के ही एक दरोगा ने विकास दुबे को पुलिस रेड की पहले से ही सूचना दे दी थी।

विकास दुबे के घर को तोड़ दिया गया है तथा मकान के छानबीन की जा रही है
मकान के अन्दर मिला बंकर
घटना के बाद सतर्क पुलिस ने विकास दुबे के फोन की काॅल डिटेल पता की, जिसमें कुछ पुलिसवालों के नम्बर सामने आये है, सूत्रो के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुछ लोगों से विकास की बातचीत भी हुई। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि चैबेपुर थाने के ही एक दरोगा ने विकास दुबे को पुलिस रेड की जानकारी पहले से दे दी थी। फिलहाल पुलिस द्वारा शक के आधार पर एक दरोगा, एक सिपाही तथा एक होमगार्ड से काॅल डिटेल के आधार पर पूंछतांछ कर रही है। वहीं पुलिस लगातार विकास दुबे की तलाश कर रही है। उसकी तलाश में पुलिस टीमे विकास के सभी ठिकानो सहित उसके रिश्तेदार और परचितो के यहां भ्ीा दबिश दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस प्रकरण में 12 अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूंछतांछ कर रही है। बताया जाता है कि मोबाइल डाटा के आधार पर इन लोगों को उठाया गया है।