कोरोना महामारी से विद्यालयों को बंद करने की मांग

आज दिनांक4/7/2020को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेशीय अध्यक्ष माननीय योगेश त्यागी जी के आह्वान पर जनपद देवरिया द्वारा जिलाधिकारी देवरिया को ज्ञापन देते हुए।करोना महामारी से विद्दालयों को बंद करने का मांग किया गया।है प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष श्रीविनोद कुमार सिंह, महामंत्री नन्दलाल, कोषाध्यक्ष अखिलेश मिश्र नरेन्द्र सिंह, श्यामदेव यादव,अमरनाथ वर्मा हृदयानन्द, कृपानरायन सिंह आदि उपस्थित रहे।