Breaking News:-चोरी करती महिला कैमरे हुई कैद,मामला पुलिस चौकी में।

कोथावां:-आज सुबह कोथावां में मेन तिराहे पर पांडेय गारमेंट्स की दुकान पर तीन महिलाएं कपड़े खरीदने के वास्ते आई। इन महिलाओं ने दुकानदार से लेडीज कपड़ो के साथ अन्य कपड़ो की दिखाने की बात कही। दुकानदार अतिन पांडेय ने जीन्स पेंट का एक पैकेट दिखाया। उक्त महिलाओं ने लेडीज के कुछ अन्य आइटम मांगे जब तक दुकानदार उक्त आइटम के कपड़े उठाने जाता तब तक इन महिलाओं ने दिखाए गए जीन्स पैंट को चुराकर अपने अंग में छुपा लिया। दुकानदार अतिन पांडेय से कहा कि कपड़े हमको पसंद नही है। कहकर दुकान से बाहर निकल आयी। दुकानदार ने दिखाए गए कपड़ो की गिनती की। तो उसमे से पांच जीन्स कम थी। दुकानदार ने तुरंत बाहर निकल कर जा रही महिलाओं को टोका व रोका। इस पर कस्बे के कई दुकानदार व लोग जमा हो गए। दुकानदार ने उन महिलाओं को दुकान पर लाकर सी० सी०टीवी कैमरे की फुटेज दिखाई। तब उन महिलाओं के होश उड़ गए। इसी बीच दुकानदार ने कोथावां चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चंदेल को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की । हरकत में आई कोथावां पुलिस तत्काल महिला सिपाही के साथ उक्त तीनों महिलाओं को पूछतांछ के लिए चौकी पर लेकर आई। जंहा पर तीनों महिलाएं पुलिस की कस्टडी में है।रिपोर्ट:-रजनीकांत श्रीवास्तव