होली के दिन जुमें की नमाज सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न।

होली और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए शनिवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में क्षेत्र के प्रधान,गणमान्य लोग समाजसेवी, धर्मगुरु शामिल हुए।प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने शासन के निर्देशों के तहत होली और जुम्मे की नमाज एक साथ होने के कारण सौहार्द के साथ मनाने की बात कही।
होली पर शराब के सेवन से बचने की हिदायत दी । विवादित होलिका दहन स्थलों की जानकारी ली ।
होलिका दहन शांति पूर्ण तरीके से करें।होलिका दहन स्थल पर कोई परेशानी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले बक्से नहीं जायेगेपुलिस का काम कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों एवम् सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । आसामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

डीजे बजाने वाले लोगों को नोटिस देकर किया पाबंद।शासन की गाइडलाइन के तहत दिन और रात में निर्धारित डेसिबल के तहत आवाज में डीजे बजाने के साथ अश्लील गाने ना बजाएं जाने की हिदायत दी।

हिंदू मुस्लिम सामुदाय समय का रखें ध्यान
हिंदू समाज के लोग दोपहर 1:00 बजे तक होली खेलें। मुस्लिम समुदाय के लोग दोपहर 1:30 बजे के बाद जुम्मे की नमाज अदा करें ।
प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में आए सभी लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर रूपेश अंजाना,लव कुमार मिश्रा, दुर्गा शरण वर्मा, उमेश चंद्र, मौलाना नईमुद्दीन कासमी,मुफ्ती मोहम्मद राशिद,सपा नगर अध्यक्ष समीउल्लाह अंसारी, राशिद, रियासत अली,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,महेंद्र कुमार वर्मा, सरवन कुमार आदि बड़ी संख्य में लोग मौजूद रहे।

बुद्धसेन सोनी

सिटी अपडेट न्यूज़ लखनऊ