स्कूल से ज्यादा मासूमों की है जिन्दगी ज्यादा प्यारी , ऑनलाइन एजुकेशन को दें प्राथमिकता : दीपा शर्मा

शाहाबाद मारकंडा: सोनिया गांधी महिला ब्रिगेड की प्रदेशाध्यक्ष दीपा शर्मा ने कहा कि कोरोना वेश्विक महामारी के चलते भारत में जब से लॉक डाउन लगा है तब से सभी शिक्षा संस्थान बन्द पड़े पड़े हैं। उन्होने ने कहा कि अब सरकार शिक्षा संस्थानों को अगस्त तक दुबारा से खोलने का मन बना चुकी है जोकि सरासर गलत निर्णय है। दीपा शर्मा ने बताया की इस समय देश में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में� स्कूलों को खोलना सही नही है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर� अभिभावकों का कहना कि स्कूल से ज्यादा बच्चों की जिंदगी जरुरी है | उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन� बच्चों को संभाल नहीं सकेंगे क्योंकि बच्चों का स्वभाव� थोड़ा शरारती किस्म का होता है जिससे वे न तो सोशल डिस्टेंस रख पाएंगे और न ही ठीक ढंग से मास्क लगा पाएंगे ऐसे में स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की देखभाल कर पाना मुश्किल होगा | उन्होंने बताया की जब तक कोरोना संक्रमण पूरी तरह से देश में खत्म नहीं हो जाता तब तक सरकार को स्कूल खोलने की जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए | दीपा शर्मा ने कहा कि इस वक्त ऑनलाइन एजुकेशन को प्रभावशाली बनाया जाना चाहिए क्योंकि इससे अभिभावक व अध्यापक में अच्छा कोआर्डिनेशन हो ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो | उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई जारी कर रखी है जिसके अच्छे परिणाम भी आ रहें हैं |�