बाग़ी बलिया के कोरोना योद्धा को देखें।

हम हैं कोरोनावारियर्स*

आज दिनांक 30 जून 2020 दिन मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लाकडाउन के बाद 99 वें दिन समाजिक कार्यकर्ता टी एन मिश्रा गरीब,असहाय,मजदूरों एवं बंदरों की सेवा को धर्म मानते हैं।

"कोरोना से ज़ंग। जीत लेंगे हम।।" के संकल्प से लोगों के सहायतार्थ टी एन मिश्रा समाजिक कार्यकर्ता एवं विवेकानंद पी जी कॉलेज सेमरी बलिया के द्वारा 500 लोगों को भोजन पैकेट 10 पैकेट राहत सामग्री,साबुन,गुड़,लाई,बिस्किट आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों उधरन,गोविंदपुर,इब्राहिमपट्टी, शब्दलपुर,यादव नगर,बरौली किड़ीहरापुर, भीमपुरा,मालीपुर, बिल्थरारोड, सोनाडीह भागेश्वरी माता मंदिर आदि में लोगों को भोजन एवं राहत सामग्री वितरित किया गया।

टी एन मिश्रा ने लोगों से अपील किया कि जब भी घर से निकले तो मांस्क जरूर लगाएं।

कोरोनावायरस महामारी के वायरस लोगों के संपर्क में आने से, हाथ मिलाने से संक्रमित कर देते हैं।

उक्त कार्य में टी एन मिश्रा के साथ मनोज कुमार,दिलीप कुमार,आनंद कुमार मिश्रा,हेमंत कुमार मिश्रा,प्रेमचन्द मौर्या,राकेश कुमार यादव,संतोष श्रीवास्तव ने काफी सहयोग किया।

टी एन मिश्रा ने अपील किया की आपको भोजन की आवश्यकता है तो मेरे मोबाइल नंबर 9918324005,9565159977 पर फोन करें। हम आपको भोजन आदि पहुंचाएंगे। टी एन मिश्रा विवेकानंद पी जी सेमरी बलिया।

मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।