ब्रेकिंग न्यूज़ बेनीगंज:-भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट।

सिटी अपडेट:-कोतवाली क्षेत्र के सादीपुर का मामला भोजन खाने को लेकर माँ के झगड़े मे छोटे भाई ने बड़े भाई पर प्राण घातक डंडे से वार कर दिया।मौके पर ही बड़े भाई ने दंम तोड दिया,छोटा भाई मौके से फरार हो गया।म्रतक की माँ ने कोतवाली मे इस बाबत का प्रार्थना पत्र दिया है।कोतवाली प्रभारी ने मामला पंजीकृत कर शव का पंचनामा भर कर भेज दिया है।
इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है जाँच की जा रही गयी है।