पत्रकार के मामले में एसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंपते हुए आरोपी दरोगा के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया 

सिराजुदीन / धामपुर: स्योहारा नगर के पत्रकार अमीन अहमद के साथ एसआई संजय सिरोही द्वारा की गई मारपीट के मामले पर अभी तक प्रशासन ने कोई सुधार नहीं ली इसके विरोध मैं पत्रकार आज दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे इस मौके पर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष एमआर पाशा द्वारा पीड़ित पत्रकार को समर्थन देने के लिए धरने में शामिल हुए और आश्वासन दिया कि अगर पीड़ित पत्रकार को यहां इंसाफ नहीं मिला तो जिला मुख्यालय पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा आज धरने में नजीबाबाद से आए शहजाद मलिक राजेश सिंघल मुशर्रफ रामोद कुमार रजा महमूद शेरकोट से आए सकाफत एस भारती हरेवली से आए शाहनवाज नूरपुर से गुलजार धामपुर से वसीम कांट से गयुर आदि शामिल रहे स्थानीय पत्रकार संजय शर्मा इमरान उस्मानी इमरान सिद्दीकी इमरान अहमद डॉ सौरभ दानिश फरीद अरशद अली अरशद मंसूरी इकबाल रूमानी आरिफ जैदी चांद चौधरी वसीम मुरादाबाद से आए संजय अनवार इंद्र अवनीश आदि ने भी सहयोग दिलाया इसके अलावा व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदेश संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार वर्मा प्रगतिशील सपा के जिलाअध्यक्ष अफजाल चौधरी राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी हरीश चौहान असजद चौधरी चेयरमैन पुत्र इमरान अख्तर तनवीर अयाना आदि मैं भी आकर धरने को समर्थन देते हुए घटना की निंदा की समाचार लिखे जाने तक आज दूसरे दिन भी धरना जारी था जबकि लगातार एसआई अपने ऊपर लगे आरोप निराधारा बता रहे हैं कि मैंने किसी पत्रकार के साथ कोई भी मारपीट नहीं की वहीं देर शाम एसपी ने मामले की जांच सीओ महावीर रजावत को सौंपते हुए आरोपी दरोगा के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद पत्रकारों ने धरना समाप्त कर दिया