प्रतापगढ़ के ठेके के पास मिली लावारिस लाश

कुरूक्षेत्र ( ओम प्रकाश ) थाना सदर थानेसर के अंतर्गत पड़ने वाले गांव प्रतापगढ़ में शराब देसी के ठेका के पीछे एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली है। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस पुलिस को गांव प्रतापगढ़ में देसी शराब ठेका के पीछे एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली है। जिसका कद लगभग 5 फूट 8 ईंच, गोल चेहरा, छोटी-छोटी सफेद रंग की मुछ व दाड़ी, सिर पर सफेद बाल, उम्र करीब 65 साल है जिसने सफेद रंग की कमीज, तंन पर नीले रंग की जीन्स पहनी हुई है। अज्ञात व्यक्ति की लाश की पहचान नहीं हो पाई है जिसको पहचान के लिए एल एन जे पी अस्पताल की मोरचरी में 72 घण्टों के लिए शिनाख्त के लिए रखा हुआ है। अगर कोई भी व्यक्ति उपरोक्त व्यक्ति की लाश के बारे में जानना चाहता है या जानता हो तो निम्नलिखित फोन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकता है-फोटो साथ है-

पुलिस कन्ट्रोल रुम- 01744-222100,112, 100
प्रबंधक थाना शहर थानेसर- 70567-00112, 70567-00812,
हवलदार राजीव कुमार - 94676-76099