25 जून तक पोर्टल नहीं खुला तो किसान करेंगे बड़ा आंदोलन : चढूनी

शाहाबाद मारकंडा, 20 जून (विजय कुमार) :भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि यदि सरकार ने 25 जून तक सूरजमुखी रजिस्ट्रेशन का पोर्टल नहीं खोला तो किसान बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे । इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को भाकियू ने नई अनाज मंडी में किसानों की पंचायत बुलाई थी। मार्किंट कमेटी के कार्यालय के बाहर हुई पंचायत में गुरनाम सिंह ने कहा की क्षेत्र में बहुत से किसान पोर्टल पर अपनी सूरजमुखी की फसल चढ़ाने से वंचित रह गए हैं। बार-बार प्रयास के बावजूद भी पोर्टल को नहीं खोला जा रहा । उन्होंने बताया कि पिछली पंचायत में भी सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक पोर्टल को नहीं खोला गया। मौके पर विधायक रामकरण काला भी साथियों सहित पहुंचे। उन्होंने पंचायत में किसानों को आश्वासन दिया कि सूरजमुखी का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि सूरजमुखी की फसल का पता तो जीरी लगने के बाद भी लग जाता है क्योंकि इसके फाने खेतों में दिखाई पड़ जाते हैं। किसान ने बड़ी मेहनत से सूरजमुखी की फसल को पैदा किया है। ऐसे में उनकी मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। प्राइवेट व्यापारियों द्वारा पंजाब और अन्य प्रांतों से लाकर बेचे जाने वाली सूरजमुखी पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके सूरजमुखी को भी जब्त कर लिया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार परमिंदर सिंह, भाकियू प्रवक्ता राकेश बैंस, मार्केट कमेटी के सचिव कृष्ण मलिक , निंबाराम, जितेंद्र कुमार, प्रवीण शर्मा, प्रभजीत सिंह जीता सहित अनेक किसान मौजूद थे।
शाहाबाद। किसानों को संबोधित करते गुरनाम सिंह चढूनी। फोटो 03