बलिया पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ ने रेवती थाने का किया औचक निरीक्षण।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया केपुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ ने मंगलवार को रेवती थाने का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने रेवती थाना अंतर्गत क्षेत्र में हुए विभिन्न घटनाओं के संबंध में रेवती एस एच ओ शैलेश सिंह से जानकारी हासिल किया।


पुलिस अधीक्षक ने रेवती एस एच ओ शैलेश सिंह से दुर्जनपुर में हुए दूधिया भूपेंद्र पटेल हत्याकांड के बारे में जानकारी हासिल किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा रेवती एस एच ओ को निर्देशित करते हुए कहा गया कि क्षेत्र में जो भी घटनाएं हो रही हैं उन घटनाओं पर अमल करते हुए दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।


बताते चलें कि भूपेंद्र हत्याकांड में 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और दो की गिरफ्तारी बाकी है।

उन्होंने कहा कि अपराधी कितनी भी ऊंची पकड़ वाला होगा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मौके पर उप निरीक्षक परमानंद त्रिपाठी, सूर्यकांत पांडेय, माया शंकर दुबे, सहित महिला पुलिसकर्मियों की भी उपस्थिति रही।

✍️बलिया रेवती संवददाता महेश कुमारकी रिपोर्ट।