बिना मास्क बाजार में घूम रहे 9 व्यक्तियों के किए चालान: बक्शी


शाहाबाद मारकंडा,10 जून(विजय कुमार ): एसडीएम डा. किरण सिंह के मार्गदर्शन में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित बक्शी तथा उनकी कार्यालय की टीम ने शाहबाद के बाजार में बिना मास्क घूम रहे 9 व्यक्तियों के चालान किए।
बुधवार को जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमीत बक्शी ने बताया कि कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है जिसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि घर से बाहर निकलते हुए मास्क अवश्य पहनने तथा हाथों को बार-बार सैनिटाइजर करते रहें और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें। लेकिन बाजार में चेकिंग के दौरान पाया की कुछ लोग मास्क ना पहनने की बहुत बड़ी लापरवाही करते हैं।प्रशासन के निर्देश अनुसार मास्क ना पहनने वाले व्यक्ति का 500 रुपए का चालान किया जाता है आज बाजार में चेकिंग के दौरान 9 व्यक्तियों जिन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था पांच-पांच सो रुपए का चालान किया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर धर्मबीर, ग्राम सचिव रविंद्र यादव ,परमजीत सागर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
शाहाबाद। बाज़ारों में बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान करते सुमित बक्शी। फोटो 01