दिल के मरीजो का होगा उर्सला में इलाज

कानपुर नगर, अब जल्द ही उर्सला अस्पताल में भी हार्ढ अटेक, एंजाइना पेन तथा उच्च रक्तचार के मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा, इसके लिए अस्पताल के इमरजेंसी ब्लाॅम कें कार्डियक यूनिट का निर्माण जल्द ही पूरा कर हो जायेगा। चार बेड क्षमता वाली यूनिट में केवल दिल के मरीजों का ही इलाज किया जायेगा। यूनिट के लिए चिकित्सा व जांच उपकरण पहले ही आ चुके है। यूनिट में कार्डियोलाॅजिस्ट व अन्य स्टाफ की भर्ती भी जल्द ही चालू होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गन उर्सला मेें कार्डियक यूनिट की स्थापना के लिए डेढ करोड रू0 बजट मिला था। सीएमओ कार्यालय ने 1.35 करोड रू0 से यूनिट के लिए चिकित्सा व जांच उपकरणों की खरीद पहले ही कर ली है। इमरजेंसी बलॅक के प्रथम तल में कार्डियक यूनिट का निर्माण एक माह पहले शुरू हो चुका था और अब लगभग काम पूरा होने की ओर है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि कार्डियक यूनिट में चार बेड है, जिमसें हार्ट अटैक, एंजाइना पेन व उच्च रक्तचाप से ग्रस्त गंभीर मरीज भर्ती किये जायेगे। दिल की धमनियों में ब्लाॅकेज की स्थिति आने मरीजों को काॅर्डियोलाॅजी रेफर किया जायेगा। यूनिट में ह्रदय रोगियों के लिए ईसीजी, ईको, टीएमटी व अन्य जरूरी जांचों की सुविधा मिलेगी। यूनिट में गंभीर मरीजो के लिए दो वेंटीलेटर भी मौजूद रहेंगे। वहीं सीएमओ कार्यालय से यूनिट के संचालन के लिए संविदा पर कार्डियोलाॅजिस्ट, चार स्टाफ नर्स, चार वार्ड ब्वाय व अन्य पदो की भर्ती भी की जा रही है। वहीं बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्याक्रम के तहत उर्सला में दिल के मरीजों के इलाज के लिए यूनिट की स्थापना की गयी है यहां आने वाले दिल के मरीजों को मृफ्त जीवन रक्षक दवाएं भी मुहैया करायी जायेगी वहीं कार्डियोंलाॅजी जो शहर का मात्र एक ह्रदय रोग संस्थान है और वहां मरीज अधिक होते है ऐसे में इस यूनिट के चालू होने से मरीजो को राहत मिलेगी।