क्या कोरोना से बचने के लिए भाजपा नेताओं को सावधानी की जरूरत नहीं: दीपा शर्मा

कोरोना संक्रमण के दौरान भाजपा नेताओं को भीड़ एकत्रित करने की छुट है क्या सीएम साहब
2 जून। एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस के संकरण के नाम पर देश व प्रदेश में लोकडाउन को बढ़ाते जा रहे हैं वहीं दुसरी तरफ भाजपा के विधायक सम्मान समारोह के नाम पर भीड़ एकत्रित कर रहे हैं। क्या भाजपा नेताओं को कोरोना का संक्रमण नहीं होगा। सीएम साहब क्या अपने भाजपा नेताओं व अपनी पार्टी के विधायकों को भीड़ एकत्रित करने की छुट दे रखी है क्या। यह बात कांग्रेस प्रदेश महासचिव दीपा शर्मा ने प्रदेश में भाजपा के एक विधायक के पूरे परिवार को कोरोना होने पर बोलते हुए कही। दीपा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को लोकडाउन को बढ़ाते जा रहे हैं और एक दुसरे से दुर रहने का संदेश भी दे रहे हैं वहीं दुसरी तरफ भाजपा के एक विधायक सम्मान समारोह के नाम पर लोगों को एकत्रित कर रहे हैं। जिससे यह महामारी और अधिक बढऩे का खतरा बढ़ गया है। उस विधायक व उसके निजी सचिव के परिवार के 13 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें निजी सचिव भी शामिल है। दीपा शर्मा ने कहा कि क्या उस विधायक के खिलाफ धारा 144 का उलंघन करने व महामारी को फैलाने में भूमिका निभाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल कोई एक्सन नहीं लेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोई भी नेता इस प्रकार के आयोजन करे उनके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाई होनी चाहिए चाहे वो भाजपा से हो या अन्य दलों से।