पत्रकारों पर हो रहे पुलिस द्वारा हमले व झुटे केस में फसाने की धमकियां अब बर्दाश्त नही ।। ईरा

मथुरा। गोवर्धन। जहां देश को आईना दिखाने का काम करने वाला चौथा स्तंभ यानी पत्रकारिता कभी घटनाओं के दौरान लोगों के आक्रोश का शिकार हो जाता है वहीं लोगों की सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस अपना गुस्सा पत्रकारों पर निकालने में पीछे नहीं रहती जहां जब समय मिलता है पत्रकारों को निशाना बना दिया जाता है ऐसा ही एक बार नजारा फिर देखने को मिला मथुरा थाना गोवर्धन क्षेत्र के अडिंग चौक इलाके में। जब मथुरा अपने कार्यालय से लौट रहे हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार श्याम जोशी ने देखा कि अडिंग के सभी कुछ पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी कर रहे हैं तो इस पर पत्रकार श्याम जोशी ने उन्हें रोकते हुए ऐसा ना करने को कहा लेकिन वर्दी के रोग में पुलिसकर्मियों का गुस्सा पत्रकार श्याम जोशी पर ही फूट पड़ा और पत्रकार की जमकर मजा मत कर डाली अपने साथी पत्रकारों को फोन करने के बाद घायल पत्रकार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की जानकारी लगने पर एसएसपी मथुरा शलभ माथुर भी मौके पर पहुंच गए पीड़ित पत्रकार का हाल-चाल जानते हुए कार्यवाही का भरोसा दिलाया। पत्रकार पर हुए हमले के बाद सभी पत्रकार घायल पत्रकार का हालचाल जाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिसकर्मियों द्वारा की गई घटना का विरोध किया ।। फरहान खान प्रदेश अध्यक्ष इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रही है घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसके लिए सूबे के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ महाराजा व dgp उत्तर प्रदेश से पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार , हमले व पुलिस द्वारा पत्रकारों से अभद्रता , मारपीट व झुटे मुकद्दमे में फसाने के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने को लेकर एक लिखित शिकायत भेजी जाने का निर्णय लिया है ।। पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता के बाद एसएसपी शलभ माथुर ने घटना की जांच सीओ सिटी राकेश कुमार को सौंप दी। थाना गोवर्धन क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में सीओ गोवर्धन विजय शंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है बताया गया है कि एसएसपी ने आरोपी तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की है और उन्हें गैर जनपद स्थानांतरण करने की स्वीकृति भी दी है।