टयूसन के नाम पर अवैध फीस ले रहे प्राईवेट स्कूलों को बंद करे सरकार: दीपा शर्मा

न्याय जैसी योजना को लागू कर कोरोना संकट में फसे परिवारों को 7500 रूपये महीना दे सरकार
प्रवासी गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाए 24 मई।
कोरोना वायरस के कारण देश व प्रदेश में लोकडाउन किया हुआ था जिसके कारण बच्चों की तीन महिने की पढ़ाई बाधित हुई है। उसके बावजुद भी प्राईवेट स्कूल बच्चों से टयूशन के नाम पर अवैध फीस वसूल रहे हैं। वे बच्चों व अभिभावकों पर फीस जमा करवाने का दबाव बनाए हुए हैं। कांग्रेस प्रदेश महासचिव दीपा शर्मा ने कहा कि लोकडाउन के दौरान बच्चों की एक प्रतिशत भी पढ़ाई नहीं हुई जिससे उन्हें शिक्षा का भारी नुकसान हुआ है इसके साथ-साथ फीस का दबाव बना कर अभिभावकों पर संकट के दौर में अतिरिक्त भार डाल रहे हैं। सरकार ऐसे स्कूलों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए उनहें बंद करे। संकट के इस दौर से आम जनता को उभारने के लिए न्याय योजना को लागू कर कोरोना संकट में फंसे परिवारों को 7500 रूपये प्रति महिना देकर उनकी आर्थिक मदद करे। दीपा शर्मा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सबसे ज्यादा प्रवासी गर्भवती महिलाओं को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है सरकार इन महिलाओं के लिए विशेष व्यस्था करे ताकि वे सुरक्षित रह सकें।