शिक्षक के क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद प्रत्याशी व सदस्यघोषित किया 

अतीफ ज़ैदी / नजीबाबाद: उत्तर प्रदेश  विधान परिषद के  शिक्षक  क्षेत्र से  भारतीय जनता पार्टी के  विधान परिषद सदस्य हेतु  घोषित प्रत्याशी  डॉ हरी सिंह ढिल्लों  के समर्थन में  मतदान करने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने  की अपील करते हुए आज  क्षेत्र के  विभिन्न इंटर कॉलेजों के  प्रबंधकों  अध्यापकों से  संपर्क स्थापित किया गया चौधरी ईशम सिहं जिला मंत्री भाजपा पिछड़ा मोर्चा बिजनौर रितेश सैन राजेंद्र सिंह कृष्णपाल ने रायपुर मंडल के पवन भारद्वाज,कालिज प्रबंधक प्रवीण सिंह अशोक कुमार शर्मा से संपर्क कर एमएलसी शिक्षक चुनाव के लिए वोट की अपील की व उनसे कहा कि अपने क्षेत्र के जितने भी इंटर कॉलेज आईटीआई कॉलेज डिग्री कॉलेज या जहां तक संपर्क हो शिक्षकों के वोट बनवाएं और एमएलसी शिक्षक चुनाव के प्रत्याशी श्रीमान हरि सिंह ढिल्लो जी को भारी मतों से विजयी बनाने का निवेदन किया