स्वाट,सर्विलांस टीम व पुलिस ने आठ हथियार तस्करो को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया,तस्करो को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करते एसपी संजीव त्यागी 

रिहान अन्सारी / बिजनौर: पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजनौर की सर्विलांस व स्वाट टीम ने एक बड़ा खुलासा करते हुए आठ हथियार तस्करों को आठ अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है गिरफ्तार हुए 8 आरोपियों में से दो आरोपी हिस्ट्रीशीटर और बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके हैं साथ ही अन्य आरोपी अच्छी शाख रखने वाले बताए जा रहे हैं इस गैंग ने 500 से ज्यादा पिस्टल बेचे बिजनौर जिले समेत कई गैर जिलों से लोगों को पिस्टल बेचे गए पुलिस अधीक्षक बिजनौर संजीव त्यागी ने बताया की सूचना मिलने पर मंडावर पुलिस, स्वॉट व सर्विलांस टीम ने बालावाली रेलवे स्टेशन के पास से अवैध पिस्टलों की खरीद-फरोख्त के लिए इकट्ठा हुए बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपी चांदपुर थाने के बास्टा निवासी सरताज, बसेड़ा निवासी अजब सिंह, हीमपुर थाने के गांव अकबरपुर तिगरी निवासी शमशाद उर्फ पप्पू, चांदपुर थाने के गांव रूपपुर निवासी जयप्रकाश के बेटे कपिल, चांदपुर के मोहल्ला मुफ्ती सराय निवासी यूनुस, चाहशीरी निवासी मो. इमरान, मोहल्ला काजी जादगान निवासी अब्दुल करीम व मोहल्ला शाहचंद निवासी शाहरुख है उनके पास से आठ पिस्टल व आठ कारतूस बरामद हुए हैं पकड़ा गया आरोपी गैंग बिहार के मुंगेर से पिस्टलों को सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचता है नाइन एमएम का पिस्टल बिकता है 60 हजार में पुलिस के मुताबिक 20 से 25 हजार रुपये में मुंगेर से पिस्टल लाता था वह 60 हजार रुपये तक में पिस्टल बेच देता था 32 बोर का पिस्टल 40 हजार से ऊपर बेचता था बदमाशों ने पुलिस को बताया कि नाइन एमएम के पिस्टल की सबसे ज्यादा डिमांड है प्रयागराज में पकड़ा जा चुका है गैंग एसपी के मुताबिक अजब सिंह व सरताज ने 1998 में उत्तराखंड के हल्द्वानी, नैनीताल में अपने गैंग के साथ बैंक में डाका डाला था 2017 में एसटीएफ ने सरताज व उसके आठ साथियों को अवैध पिस्टल के जखीरे के साथ प्रयागराज के जार्ज टाउन क्षेत्र में दबोचा था सरताज अपने साथियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश के एक गैंगस्टर संजय यादव की हत्या करने जा रहा था तभी एसटीएफ ने पूरे गैंग को दबोच लिया था एसपी ने इस गैंग को दबोचने वाली टीम में शामिल स्वॉट टीम के प्रभारी निरीक्षक कृष्णमुरारी दोहरे, दरोगा प्रमोद कुमार, सुशील तोमर, संजय त्यागी, स्वॉट टीम में तैनात सनोजप्रताप सिंह, रोहित शर्मा, मीर हसन, सिपाही सचिन राठी, रूपक मलिक, रजनीश कुमार, अरविंद पंवार, मोहित शर्मा, आदेश चौहान, राजकुमार नागर सभी को पांच हजार रुपये का इनाम दिया।