कोरोना काल में बड़ अमावस्या के मौके पर देखिए बृजघाट का हाल

उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर जहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते थे, वही आज करोना काल के चलते पूरे देश में लोक डाउन है,वही आज बृज घाट पर बड़ अमावस्या के मौके पर पूरा का पूरा बृजघाट सुनसान पड़ा हुआ है ।
हिंदू समाज में बड़ अमावस्या का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है, इसमें श्रद्धालु अपने पितरों की पूजा अर्चना करते हैं और अपने घर में सुख शांति की कामना करते हैं ।लोक डाउन के चलते आज बृज घाट पर आसपास के गांव या कस्बे के लोग कुछ मात्रा में दिखाई दिए, जहां यहां पर इस पर्व पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु हुआ करते थे वही बृजघाट पर रहने वाले साधु संत व पशुओं को श्रद्धालुओं के द्वारा आहार प्राप्त होता था । साधु संत व पशु बेबस और लाचार दिखाई पड़े, जब हमने कुछ संतो से बात की तो उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालु लोग आते थे वह उन्हें दान दक्षिणा दिया करते थे। जिसके द्वारा उनका दो वक्त का भोजन प्राप्त होता था, और आज वह उन्हीं श्रद्धालुओं की राह देख रहे हैं । लेकिन लोक डाउन के चलते श्रद्धालु कम से कम मात्रा में पहुंच पा रहे हैं।