*जिले का तीसरा कोरोना मरीज भी हुआ ठीक,डिस्चार्ज होकर गया घर

* देवरिया ब्रेकिंग * - जिले में बढ़ रही कोराणे मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन सहित पूरे जिले की नींद उड़ा दी है, लेकिन इस बीच एक राहत भरी खबर अच्छी सामने आई है। जिले में मिला तीसरा कोरोना मरीज सूफियान सिद्दीक़ी ठीक होकर मेडिकल कालेज गोरखपुर से डिस्चार्ज हो गया है। देर रात को उसे स्वास्थ्य विभाग की एकर्न्स ने घर पहुंचाया। सूफ़ियान अब भी 14 दिन तक होमटाइन रहेगा। वह 4 मई को मुंबई से पैदल व रास्ता में लिफ्ट आदि के बारे में अपने घर देसही देवरिया विकास खंड के हरैया गांव में आया था, स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल के बारे में जांच के लिए भेजा था, जिसे 7 मई की रात में रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कालेज भेज दिया जाएगा। दिया गया था। बता दें कि इसके पूर्व हनीफ मंसूरी और बैतुल्लाह भी अपने घर जा चुके हैं।