देवरिया जिले में बकरियों के बाद जंगली सूअरों ने मचाया आतंक - अवनीश शंकर राय

देवरिया जिले में बकरियों के बाद जंगली सूअरों ने मचाया आतंक।
देवरिया जिले में कुछ दिन पहले बकरियों को लेकर लोग मारपीट करके लहुलुहान हो रहे थे, वहीं अब जंगली सूअरों ने जिले के अंदर कई आदमियों व जानवरों को मारकर लहुलुहान कर रहे हैं।
आपको बता दें कि थाना तरकुलवा क्षेत्र के ग्राम उदपुरा के हरिंद्र प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मुनर प्रसाद भैंस चराने गांव से बाहर गए थे वहीं पर जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया, जिनको इलाज के लिए परिवार वालों ने जिला अस्पताल देवरिया में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तुरन्त इलाज शुरू कर दिया। डाक्टर ने बताया कि हाथ,पैर, पेट आदि शरीर के कई अंगों पर जंगली सूअर ने काटा है, उस पर मरहम पट्टी कर दिया गया है, अब उनकी हालत समान्य है। वहीं देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के परासी चकलाल निवासी मनोज साहनी पुत्र लालबहादुर साहनी शौच क्रिया के लिए गाव के पूरब तरफ नदी के किनारे कर्बला के पास गया था कि जंगली सूअर ने हमला बोल दिया ।जिससे मनोज लहूलुहान हो गया।आस पास के लोगो द्वारा सी एच सी लार पहुचाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही विजय की गाय को भी सूअर ने काफी चोटे पहुचाई है।

अवनीश शंकर राय