बच्चा चोरी की अफवाह में पुलिसकर्मियों की पिटाई,12 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पाँच को जेल भेजा 

रिहान अन्सारी नजीबाबाद: बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर नजीबाबाद के गांव गढ़मालपुर में नया विवाद खड़ा हो गया है आरोप है कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार एवम् मारपीट से नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की इस प्रकरण में पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ने का मामला भी प्रकाश में आया है पुलिस ने इस मामले में दर्जनों नामजद लोगों सहित 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर गढ़मालपुर के लोगों ने डायल हंड्रेड पर सूचना दी कि बच्चा चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया है जिसके पास से बदहोशी की हालत में एक बच्चा भी बरामद हुआ है सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और गांव वालों के बीच कहासुनी होने लगी जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई और देखते ही देखते पूरे गांव का नजारा बदल गया बच्चा चोरी के विवाद को लेकर गांव वालों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई बताया जा रहा है कि डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने आगे जाकर बच्चा चोरी के आरोपियों को छोड़ दिया बच्चा चोरी के आरोपियों को छोड़ने की भनक जैसे ही गांव वालों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने भी पुलिस के साथ मारपीट कर डाली पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की सूचना से थाने में हड़कंप मच गया  देर रात भारी भरकम पुलिस फोर्स गांव में पहुंचा जहां से कई दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस की दबिश से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है इस मामले में हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार की ओर से गांव के मोखा सिंह, शशिकांत, रिशु, तिलकराम, टीकम, अजय, टिलू, साबिर, रवि, विशाल धेवता शीशराम, सुरेंद्र, मोहसिन सहित 30- 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 147, 148, 323, 504, 506, 186, 332, 353 और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 क्रिमिनल एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया  गया है पुलिस का आरोप है कि भीड़ ने एक राय होकर लाठी-डंडों तथा लात घुसो का इस्तेमाल करते हुए जमकर गालियां दी है मौके पर पहुंची पीआरवी 2424 को भी ग्रामीण ने नहीं बख्शा पुलिस ने भीड़ पर जान से मारने की धमकी और सड़क जाम करने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।बॉक्स- वायरल वीडियो में भीड़ से बचता दिखा पुलिसकर्मी, जान के साथ रिवाल्वर को बचाता पुलिसकर्मीनजीबाबाद गढ़मलपुर प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमे भीड़ एक पुलिसकर्मी को गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट कर रही है उक्त वीडियो में पुलिसकर्मी भीड़ से बचकर भागते हुए अपनी जान व सरकारी रिवाल्वर को बचाने का प्रयास करता दिख रहा है वही वीडियो में भीड़ डायल हंड्रेड के पीछे तक भागते हुए नजर आ रही है वीडियो में बच्चा चोर के आरोप में पकड़े व्यक्तियों को भीड़ डायल हंड्रेड की गाड़ी से निकालने का प्रयास करती नजर आयी तो वही पुलिसकर्मियो द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों को भीड़ के चंगुल से बार बार बचाती नजर आयी जबकि वो बच्चे चोर नही थे भीड़ जिसे बच्चा चोर समझ रही थी वह बच्चे उन्हें के थे परिजन अपने बच्चे को जोगीपुरा दरगाह पर जयारत करने जा रहे थे भीड़ ने बच्चा चोर समझकर उनकी धुनाई कर डाली।बॉक्स - महेश कुमार सीओ नजीबाबाद ने बताया की गढ़मालपुर प्रकारण पर क्षेत्राधिकारी महेश कुमार का कहना है कि बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाई जा रही थी जिसे भीड़ बच्चा चोर कहकर पीट रही थी वह उसी परिवार का बच्चा था जो वर्तमान में कोटद्वार रेलवे स्टेशन के नीचे रहता है जो मूल रूप से  थाना मधोबर बरेली का रहने वाला है परिजन बच्चे पर भूत प्रेत के प्रकोप को लेकर जोगीरमपुरी दरगाह पर लेकर गए थे जिसे वापसी के दौरान भीड़ ने पीट दिया है इस मामले में भीड़ के खिलाफ दो मुकदमे लिखे गए हैं जिसमें एक मुकदमा बच्चे के परिजनों की ओर से तथा दूसरा मुकदमा पुलिस की ओर से कायम किया गया है  कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी और कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा अभी तक इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है बाकी लोगों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं अभी तक पूरे जनपद में बच्चा चोर की एक भी घटना सामने नहीं आई है ।