लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत घरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग में  हुई भारी गिरावट.... जानिये इस माह का नया रेट........          

लॉकडाउन के बीच बड़ी राहतघरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग में हुई भारी गिरावट....

जानियेइस माह का नया रेट........

छत्तीसगढ़/ धमतरी-- देश में लॉकडाउन के बीच सरकार ने लोगों उज्ज्वला योजना के तहत लाभर्थियों को तीन माह रसोई गैस पर राहत दी है,लेकिन अब ऑयल कंपनियों ने भी आम लोगों को रसोई गैस पर राहत दी है। जिससे आम लोगों को काफी ज्यादा फायदा हुआ। महीने की शुरूआत में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में भारी गिरावट की है। कंपनी ने रसोई गैस की कीमतों में भारी कटौती की है जिसके बाद अब देश में नई कीमते आज से लागू हो गई है।
कंपनी ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी भारी कटौती की है।

इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक मोहन अग्रवाल के मुताबिक घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की गई है। ये लगातार दूसरा महीना है जब रसोई गैस के दाम में लगातार गिरावट आई है।

उन्होंने बताया कि 14.2 kg वाला घरेलू सिलेंडर में अप्रैल माह में 824 रु. था जो कि मई में 602.99रु हो गया है , जिसमें 221.01 रु की कटौती की गई है,
19 kg के सिलेंडर में अप्रैल माह में 1433.5 रु थी जो कि मई माह में 1172.50 रु हो गई है, जिसमें कुल 261 रु. की भारी कटौती की गई हैं।
इसी प्रकार छोटे सिलेंडर जो 4 kg का होता है अप्रैल माह में 303 रु. था जो मई में 225 रू हो गया है जिसमे 78 रू की कटौती की गई हैं..

गैस सिलेंडर के रिफिलिंग में भारी कटौती हुई है जो आज के दिनांक से शुरू हो गया है ।

ब्यूरो रिपोर्ट;- चुनेश साहू