*मानव अधिकार परिषद की बैठक बारसूर में संपन्न

दंतेवाड़ा - मानव अधिकार परिषद की बैठक धर्म नगरी बारसूर में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री जसवीर नेगी प्रांत अध्यक्ष ने की, जबकि मुख्य अतिथि डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ थे।डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव ने परिषद के उद्देश्य और कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आगे के कार्यों के लिए सदस्यता अभियान चलाने और संगठन को मजबूती देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज को अपराध और अपराधी से मुक्त करना होगा, नागरिकों को कानूनी अधिकार और उचित न्याय दिलाना होगा, पर्यावरण प्रदूषण रोकना होगा, खाद्य पदार्थ में मिलावट खोरी पर अंकुश लगाना होगा, रिश्वतखोरी रोकनी होगी और लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना होगा।
बैठक में राजेश नाग, त्रिवेणी रँधारी, तपन राय, रामवती गोयल, जयंती नाग, नीलमणि नाग, मालती हिडको, संगीता पुजारी, सुभद्रा नेगी, मोहित कुमार, दिनेश्वरी मांझी सनमती समरथ, आदि उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में श्रीमती चमेली जिराम प्रांत महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।