सैयदराजा- जब ट्रक चालक ने कही यह बात साहब-दरोगा जी की गाड़ी है चालान मत करिए, तब इंस्पेक्टर का क्या मिला  जवाब, आइए जाने

जब ट्रक चालक ने कही यह बात साहब-दरोगा जी की गाड़ी है चालान मत करिए, तब इंस्पेक्टर का क्या मिला जवाब, आइए जाने

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- लॉक डाउन में सुरक्षा के लिहाज से जब कोतवाल सैयदराजा संतोष रॉय हमराहियों के साथ रोड पर थे तब तेज रफ्तार एक डंफर व एक ट्रक लॉक डाउन का उलंघन करते हुए सैयदराजा बाजार में तेज रफ्तार से आता दिखाई दिया जिसपर सैयदराजा कोतवाल संतोष रॉय ने डंफर ड्राइवर से पूछा तुम मास्क क्यों नही लगाये? इसपर ड्राइवर ने कहा अभी पहन लेता बाद में जब इंस्पेक्टर सैयदराजा ने कागज़ात और डीएल मांगे तो ड्राइवर ने बोला कि साहब दारोगा जी की गाड़ी है छोड़ दीजिये और हम रसड़ा से गिट्टी उतार कर आ रहे है.

इसपर कोतवाल सैयदराजा ने हिदायत देकर ट्रक का चालान किया।वही दूसरी ट्रक जब कस्बा में आती दिखाई दी तो ट्रक ड्राइवर ने कहा मंडी अध्यक्ष की गाड़ी है, इंस्पेक्टर संतोष कुमार राय ने बताया कि यदि कस्बा में कोई अवैध रूप से आया तो उसकी चालान जरूर होगी चाहे वह कितना बड़ा रसूखदार क्यों न हो क्योंकि लॉक डाउन मे देश से बढ़कर कुछ नहीं