आबकारी विभाग को मिली कामयाबी

आज देवरिया आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली, आबकारी area-1 इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह और बघौचघाट पुलिस के संयुक्त अभियान में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहान नष्ट किया गया ,मुखबिर की सूचना पर आबकारी area-1 स्पेक्टर अमरेंद्र सिंह और बघौचघाट एसएचओ की टीम ने पकहां के नोनिया पट्टी में दबिश दी ,जहां पर छापेमारी के दौरान 10 लीटर कच्ची शराब और 25 क्विंटल लहान बरामद किया गया ।इस समय लाकडाउन पूरे देश में चल रहा है एवं उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से शराबबंदी की गई है, लेकिन कच्ची शराब बनाने वाले विभाग की आंखों में धूल झोंक कर अपना काम जारी रखना चाहते हैं ,लेकिन ऐसे तेजतर्रार अधिकारियों के होते हुए जिले में गैर कानूनी काम होना असंभव है