आदर्श राम लीला समिति अध्यक्ष ने गरीबों को वितरित किया राशन सामग्री।

सिटी अपडेट संवाददाता:-बेनीगंज आदर्श राम लीला समिति अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा ने सोशल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखते हुए अपने निजी आवाज पर गरीब,असहय,मजदूर लोगो को बारी-बारी से बुलाकर राशन सामग्री वितरित की।