टीवी सीरियल की अभिनेत्री बनना चाहती हूं स्नेहा सिंहस्नेहा सिंह को बचपन सेे गाना गाना डांस करना फैशन करना अच्छा लगता था 

रिहान अन्सारी बिजनौर/वाराणसी: स्नेहा सिंह वाराणसी की रहने वाली काफी समय से मॉडलिंग कर रही हे स्नेहा सिंह का लक्ष्य यह कि मैं टीवी सीरियल की अभिनेत्री बनना चाहती हूं मुझे ज़ी टीवी चैनल सबसे ज्यादा पसंद है और इसलिए मैं टीवी सीरियल्स मैं काम करने के लिए प्रभावित हूं मैं भगवान शिव की नगरी काशी से हूं मैंने बीकॉम किया है अभी एम बी ए financial मैनेजमेंट कर रही हूं काशी हिंदू विश्वविद्यालय से मैंने कक्षा 12 में ही निर्णय ले लिया था कि मुझे एक्टिंग फील्ड में जाना है पर मेरे सामने ये सिचुएशन थी कि मुझे बनारस में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी है इसलिए मैं पढ़ाई के साथ अपना सपना पूरा करना चाहती हूं मुझेे बचपन सेे गाना गाना डांस करना फैशन करना अच्छा लगता था इसीलिए मुझे अहसास हुआ मैं अभिनेत्री बनूंगी मुझे डांसिंग क्यूइन पुकारते थे बचपन से ही मॉडल में फैशनेबल हूं इस फील्ड में फिर मैंने 15 जून को darpan फेस ऑफ India 2019 वर्ल्ड फैशन शो एंड ग्लैमर ब्यूटी कांटेक्ट जोकि इंडिया मै हुआ था Marriot होटल में मैंने इस contest में पार्टिसिपेट किया और इस शो के बारे में मेरी मासी मीना कुमारी मिस इंडिया होम मेकर्स विनर फ्रॉम ईस्ट जोन ने बताया तो मैंने इस शो मेंं हिस्सा लिया और मुझेेेे मिस बेस्ट attitude का टाइटल अवार्ड मिला तो मेरी god father मेरी मौसी हैं जब मुझे यह टाइटल अवार्ड मिला तो यह मेरेे लिए सबसे ज्यादाा खुशी का पल था मेरी बहुत प्रशंसा हुई और मैंं जैसा जीवन जीना चाहती हूं मैंने वैसा ही जीवन जिया इस प्रतियोगिता मैं हिस्सा लेकर मैंने अपने सपने की ओर पहला कदम उठाया मैंने रैंप वॉक मैगजीन फोटोशूट भी किए मैंने मॉडलिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली बस मौसी ने ही जो गाइडलाइन सिखाई उसी पर चलती रही यह अवार्ड जीतनेे के बाद मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया मैं आगे और भी अच्छा करनेे की कोशिश करूंगी और अपना सपना पूरा करूंगी अपनेेे परिवार का नाम रोशन करूंगी मेरे परिवार के सभी सदस्य बहुत सपोर्ट करने वाले हैं मैंं जो करना चाहती हूं उसमें मेरे परिवार वाले साथ हैं और उन्होंने हमेशाा मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है कभी किसी तरह की कोई  रोक-टोक नहीं लगाई मैं परिवार में सबकी लाडली हूं घर में और मेरे स्कूल फ्रेंड्स और कॉलेज फ्रेंड सभी मुझेेेे बहुत प्रोत्साहन देते हैं इन्होंने भी मुझे कई जगहों पर निर्णय लेने में साथ दिया है मैं उन सबको धन्यवाद देना चाहती हूं मेरी मौसी को पापा मम्मी को परिवार केे सभी सदस्यों को और मेरेेेे सारे दोस्तों को मैं मेहनत करनेे में विशवास रखती हूं और समाज सेवा भी करना चाहती हूं मैंने नेशनल सर्विस स्कीम में भी काम कर चुकी हूं मुझे खुद पर विशवास है कि मैं उस मुकाम तक जरूर पहुंचेगी जहां मैं खुद को देखना चाहती हूं उसके लिए मैं मेहनत करूंगी और अपना सपना पूरा करने की कोशिश करती रहूंगी