कोरोना वारियर्स: सारथी बने 'अंकुरण' वाले साथी

यूपी भर मे लोगों की एक काल पर ब्लड उपलब्ध कराने वाला 'अंकुरण फॉउंडेशन' कोरोना महामारी मे भी मददगार बना है। संस्था के युवा 'कोरोना वारियर्स' की भूमिका मे अपनी जिम्मेदारियों को स्वयं विभाजित कर हर क्षेत्र मे मदद कर रहे हैं।

संस्था की ओर से एक टीम लावारिस की सेवा में जुटी है, दूसरी जनपद में राशन बांट रही है, तीसरी टीम लावारिस शवो का अंतिम संस्कार कर रही है और कुछ रक्तदान एवं भोजन वितरण में लगे हैं। संस्था के अभिषेक सिंह लावरिशो के सेवा में लगे हैं, वो वर्षो से जिला अस्पताल में बूढ़ी औरतो की देखभाल अपनी टीम के साथ कर रहे हैं और इस लॉक डाउन में भी इनका सेवा कार्य जारी है। वही एक टीम डॉ आशुतोष के साथ राशन वितरण में लगी है। तीसरी टीम आरिफ खान के साथ लावरिस शवो का अंतिम संस्कार कर रही है। सन्तोष श्रीवास्तव ने बताया कि अंकुरण द्वारा नगर के साथ गांवो में भी निकलकर राशन बांटा जा रहा है। अब तक करीब 600 परिवारों को राशन दिया जा चुका है। यही नही संस्था के सदस्य जरूरत पड़ने पर रक्तदान भी कर रहे हैं।