जानिए किस दुःख भरी खबर पर बोली 'मेनका गांधी':'प्लेन अंदर-बाहर एलाउड नही है-मैं कोशिश करती हूं'

सुल्तानपुर. दुनिया भर मे हर तरफ कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है।' सुपर पावर कंट्री से लेकर तमाम तर मुल्को मे लाकडाउन है। जिंदगी घरों मे कैद हो गई। इस विषम परिस्थति मे जिले के गोसाइगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के एक मजदूर के परिवार मे बुधवार को ऐसी खबर आई के हंसते-खेलते परिवार मे कोहराम मच गया। हुआ ये के मजदूर का बेटा दुबई मे कमाने गया था, और के मोबाइल से किसी ने खबर दिया के अब आप का बेटा दुनिया मे नही रहा।

जानकारी के अनुरार जिले के गोसाइगंज थाना क्षेत्र के चीनीमिल सैदपुर गांव निवासी मोहम्मद जलीस का पुत्र मोहम्मद सैफ (30) दुबई मे एक कंपनी मे नौकरी करता था। पिता जलीस ने बताया कि बुधवार को बेटे के मोबाइल से मैसेज आया कि आपके बेटे की मौत हो गई है। जलीस ने बताया कि तीन-चार दिनो से बेटे का स्वास्थ्य खराब चल रहा था। पिता ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध नही कराया गया, और न ही उपचार कराया गया। उन्होंने इसी आशय के साथ एक पत्र सांसद मेनका गांधी को भेजा है कि वो अत्यंत गरीब और दिहाड़ी मजदूर है, परिवार का भरण पोषण बेटे द्वारा किया जाता था। पिता ने बेटे के शव को दुबाई से मंगवाने और वित्तीय सहायता दिलाने के लिए गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों ने शव को दुबई से लाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी से संपर्क साधा, जिस पर उन्होंने कहा कि 'मैं कोशिश करती हूं, लेकिन कोई भी प्लेन अंदर-बाहर एलाऊड नही है।'