लाकडाउन: पुलिस के पहरे में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में प्रेमी-प्रेमिका की बरसो की मोहब्बत को लाकडाउन की बंदिशे भी नही रोक पाई। पुलिस को जैसे ही इस बात की खबर लगी उसने दोनो को बुलाया। फिर दोनो ही परिवार वालों के सामने पुलिस के पहले में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर कर आंखो में संजोए सपने को साकार कर डाला। पूरा मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी अन्तर्गत रामनाथ पुरवा गांव का है।

जानकारी के अनुसार गांव निवासी निधरक की पुत्री अंतिमा (21) और प्रेमी विक्रम (21) एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनो थे तो एक ही जाति के थे, और प्यार को शादी के बंधन में बदलना चाहते थे। आड़े हाथ जो बात आ रही थी वो घर वालों की रजामंदी थी। प्रेमी के घर वाले जब ये बात मानने को तैयार नही हुए तो प्रेमी घर छोड़ कर चला गया। उसके जाने के बाद जब कई दिन प्रेमिका से प्रेमी की बात नही हुआ तो प्रेमिका ने इसकी सूचना सेमरी चौकी पर दे डाली। सेमरी चौकी इंचार्ज उमाकान्त ने प्रेम प्रसंग के मामले में गंभीरता दिखाया और प्रेमी को बुलाया। फिर दोनो के परिजनों को बुला कर समझा बुझाया, और शादी के लिए राजी कर लिया। इसके बाद परजिनों की मौजूदगी में l पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की सेमरी चौकी के बगल स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी।