चकिया - महिला थाना प्रभारी ने नगर के इस बस्ती में लोगों को किया जागरूक 

महिला थाना प्रभारी ने नगर के इस बस्ती में लोगों को किया जागरूक�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया- जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है और लोग इससे इससे बचने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश को लाक डाउन कर दिया गया है �और वही लगातार लोगों को अपने �घर में रहने तथा घर से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है �अगर शासन के निर्देशानुसार लगातार लोगों को जागृत किया जा रहा है उसी क्रम में आज चकिया नगर के मुस्लिम बस्ती तथा वार्ड नंबर 1 के सोनकर बस्ती आपका में पहुचकर �लोगों से अपने घरों में रहने तथा घर से बाहर ना निकलने तथा हमेशा साफ सफाई रखने व साबुन तथा डिटाल से �हाथ धोने के लिए लगातार जागरूक करती रही वही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और इसके बाबत �महिला थाना प्रभारी ने लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया और इसका लगातार पालन करने के लिए कहा

इस दौरान चकिया जामा मस्जिद के सदर मुस्ताक अहमद खान,संजय गुप्ता, तनवीर अहमद सहित महिला पुलिसकर्मियों मेंनसीबुन,जाहिदा,अंशु �श्रीवास्तव, राधा देवी सहित तमाम महिला पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहीं