इलिया - जानिए निरीक्षण के दौरान ऐसा क्या कह गए आईजी साहब.......कि आश्चर्यचकित रह गए अधिकारी

जानिए निरीक्षण के दौरान ऐसा क्या कह गए आईजी साहब.......कि आश्चर्यचकित रह गएअधिकारी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/इलिया- पुलिस महानिदेशक विजय सिंह मीणा ने मंगलवार की शाम कस्बा के समीप बिहार प्रांत से लगे करवंदिया, पतेरी, मालदह सीमा क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया। तथा लाॅक डाउन के बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी से क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी ली। लाॅक डाउन का पूर्ण पालन करने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बनाए रखने की हिदायत दी। खाद्य सामग्री आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए निर्धारित समय में दुकानों को खोलने के लिए दिए गए छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन होना चाहिए। बैंक खुलने के दौरान लेनदेन करने वाले ग्राहकों के आने के वक्त लाॅक डाउन का पूरी तरह से ख्याल रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। सीमा क्षेत्र में से लगे कस्बा के लिंक मार्गो पर पुलिस पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बराबर तैनात रहनी चाहिए। इसके लिएपतेरी मोड़ कस्बा के मुख्य चौराहे पर चंदा गांव का मोड़ और करवदिया गांव मोड़ परबैरिकेडिंग पूरी तरह से कर दी गई है किसी भी हाल में बिहार प्रांत से लोगों की आवाजाही नहीं होनी चाहिए। कहा कि गरीब तबके के लोगों को घरों तक जरूरत की सामग्री पहुंचाने में पुलिस का सहयोग होना चाहिए। कस्बा में स्थित पुलिस चौकी पर आठ पुलिस बल की तैनाती किए जाने का निर्देश थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी को दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, चौकी इंचार्ज नसीमुद्दीन आदिपुलिसकर्मी