आगरा के बाह से कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला

बाह की महिला कोरोना पॉजिटिव, आगरा के पारस अस्पताल में भर्ती थी महिला

आगरा(बाह)। आज बाह के गड़ा पचौरी में एक महिला को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद समूचे क्षेत्र में दहशत फैल गई। प्रशासन की टीम गांव की ओर दौड़ पड़ी पूरे गांव को कारंटाइंन कराकर सीज कर दिया गया। महिला के परिजनों को विभागीय टीम ने जांच के लिए आगरा भेज दिया है। महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जानकारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आगरा के पारस हॉस्पिटल में आशा देवी पत्नी पप्पू बघेल निवासी मोहल्ला गड़ा पचौरी 2 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल तक भर्ती रही। इसके के बाद वहां पर कुछ डॉक्टरों से भी इलाज कराया 6 अप्रैल कोमहिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थीजैसे ही पारस हॉस्पिटल मेंडॉक्टर अन्य को पॉजिटिव पाया गया। तोगढ़ा पचोरी कीमहिला को भीसैंपल के लिए बुलाया गयाआज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिवआने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन जिले भर कीप्रशासनिक टीम गड़ा पचौरी पहुंची।पूरे गांव कोसील कर दिया। पुलिस सभी को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन कराएगी। आगरा से पहुंची टीम परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन कराएगी।