सेंगर और चिन्मयानंद के सामने बेबस योगी की पुलिस गरीबों पर अपना ज़ोर दिखाती हैः मरियम सिद्दीकी

रिहान अन्सारी बिजनौर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में पुलिस द्वारा मासूम के सामने पिता की पिटाई के मामले पर समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी मरियम सिद्दीकी ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि जिस यूपी पुलिस का गुंडों-बदमाशों पर ज़ोर नहीं चलता, वह ग़रीबों-निर्बलों को भेड़-बकरी की तरह पीट रही है बता दें कि ज़िले के सकारपारा इलाके में 10 सितंबर को मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद हेलमेट न पहनने व गाड़ी के कागजात साथ न रखने पर एक युवक को दरोगा व सिपाही ने बीच रोड पर बेरहमी से पीटा था इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें ये दिखा कि पुलिस जब युवक को बेरहमी से पीट रही थी तो उसका मासूम बेटा वहीं मौजूद था चिन्मयानंद पर अबतक नहीं हुई FIR, मरियम सिद्दीकी बोलीं- योगी की चुप्पी मिलीभगत की गवाही देती है दरोगा मासूम के सामने युवक के कंधे पर बैठ गया और उसके पैरों को बूटों से दबाने लगा। युवक छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने आरोपी दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस वालों के ख़िलाफ़ इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसे बरबर्ता के मामलों में सिर्फ नौकरी से निलंबित किया जाना काफी है? क्या ये कार्रवाई एक तरह से आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने का तरीका नहीं है? क्या ये कार्रवाई इस तरह की घटनाओं को रोकने में कामयाब होंगी?