राजकीय होमियो चिकित्सालय के चिकित्साअधिकारी डॉक्टर सुभम कुमार गुप्ता के आवास पर लाकडाउन का पालन करते हुए होम्योपैथी के जनक सैमुअल हैनिमैन का जन्मदिन मनाया गया।

राजकीय होमियो चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ0 शुभम कुमार गुप्त के आवास पर लॉकडाउन का पालन करते हुए होम्योपैथिक के जनक सैमुअल हैनीमैन का जन्मदिन मनाया गया।

सर्वप्रथम हैनिमैन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई चिकित्सा अधिकारी डॉ0 गुप्त ने बताया कि 10 अप्रैल को दुनिया भर में पैथिक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

10 अप्रैल की तारीख इसलिए चुना गया था क्योंकि यह जर्मन चिकित्सक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन का जन्मदिन है।

उन्हें होम्योपैथिक का जनक व सर्व प्रथम दवा बनाने का श्रेय दिया जाता है।

डॉक्टर सैमुअल कि 264 *जयंती है, उनके जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए विश्व* *होम्योपैथिक दिवस का आयोजन दुनिया के हर जगह होम्योपैथिक प्रेमी आयोजित करते हैं।


EC रेलवे के जेडआरयूसीसी मेंबर देवेन्द्र कुमार गुप्त एडवोकेट ने हैनिमैन को गरीबों का मसीहा बताया।

दुनिया के लगभग 100 से अधिक देशों में होम्योपैथिक सबसे सरल व लोकप्रिय उपचारों में से एक है विश्व में होमियो दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य रोग को जड़ से समाप्त करना तथा लोगों के मन में होम्योपैथिक के प्रति जागरूकता पैदा करना।

होमियो का नित्य-प्रतिदिन सुधार हो रहा है तथा चिकित्सा पद्धति की भांति इस पैथी को भी मान्यता व सरकारी सहयोग हो रहा है।

लाइलाज बीमारियों को जड़ समेत समाप्त कर शरीर को स्वस्थ करने वाला दवा के आविष्कार करने वाले होमियोपैथी दवा के जनक हैनिमैन जी के जन्मदिनपर सभी होमियो प्रेमी को हार्दिक बधाई व साधुवाद कि महान वैज्ञानिक ने गरीबों को एक सस्ता उपचार का माध्यम दिया है।

महान आत्मा को शत शत नमन करते है|