टीएन मिश्र विवेकानंद कालेज सेमरी बलिया रोजाना गरीबों के बीच पहुच कर रोजाना कर रहे हैं मदद।

कोरोना वायरस महामारी से जहां सरकार व प्रसासन एलर्ट दिखाई दे रहा है तो वही उत्तर प्रदेश जनपद बलिया टीएन मिश्रा विवेकानंद कालेज सेमरी बलिया भी एलर्ट दिखाई दे रहे हैं।

आज दिनांक 10 अप्रैल 2020 दिन शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लाकडाउन लगा हुआ है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण लाकडाउन का आज 17 वां दिन है।

अब इसका समय अधिक होने के वजह से गरीब निर्धन कमजोर असहाय लोगों की समस्याएं अधिक बढ़ती नज़र आ रही है।

क्योंकि उन लोगों के सभी प्रकार के कल कारखानें दुकान आदि कार्य बंद पड़े हैं।

उक्त लोगों के सहायतार्थ टी एन मिश्रा विवेकानंद कॉलेज सेमरी बलिया द्धारा एवं प्रशासन के तरफ से भीमपुरा थाना अध्यक्ष शिवमिलन तथा एसआई जाफ़र खांन एवं कांस्टेबल सतवंत यादव सुरेन्द्र मौर्या त्रिभुवन सिंह राज बहादूर दुर्गा यादव एवं महिला कांस्टेबल कल्पना शर्मा द्वारा 900 लोगों को भोजन सामग्री पैकेट सील बंद बोतल पानी साबुन बिस्किट आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों किडी़हरापुर,रामापटटी,बाहरपुर,शब्दलपुर,जजौली,भीमपुरा नं 1 आदि गावों के लोगों को राहत सामग्री आदि वितरित किया गया।

S.H.O.शिवमिलन ने स्वंय आम लोगों को सब्जी फल बिक्रेताओं को,बच्चों,महिलाओं,बुजुर्गो,को मास्क,साबुन आदि देकर उसके प्रयोग को अनिवार्य बताया और सबसे अपील किया की दिन में पांच से सात बार साबुन से बीस सेकेन्ड तक हाथ जरुर धोयें एवं घर से बाहर जब भी निकलें तो मास्क जरूर लगायें।

बिना मास्क के बाहर निकले तो आपके विरुद्ध कार्यवाही अवश्य की जायेगी।

हर हाल शासन के आदेश सोशल डिस्टेशिंग का पालन होना।

यह आम नागरिकों के जिंन्दगी का सवाल है।

उक्त कार्य में टी एन मिश्रा के साथ मनोज कुमार दिलिप कुमार अनिरुद्ध ने काफी सराहनीय कार्य किया।

राहत सामग्री पाकर सभी आशान्वित लोग काफी खुश दिखे और कफी राहत की सांस ली।

साथ ही टी एन मिश्रा ने आम नागरिकों से अपील किया की साथियों आपकी जानकारी में यदि कोई व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान है तो हमारे नीचे दिए गए नाम पता मोबाइल नंबरों पर फोन करें हम उस व्यक्ति के घर तक भोजन पानी आदि पहुंचाएंगे।

टी एन मिश्रा विवेकानंद कालेज सेमरी बलिया।

मोबाइल नंबर
9918324005
956515 99 77।