लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वाले चार दुकान संचालकों पर अपराध दर्ज

जशपुर। जिले में लाकडाउन के नियमों के पालन हेतु आईजी सरगुजा के निर्देश के बाद पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। सोमवार को निर्धारित समयावधि के बाद भी दुकान संचालन करनें वाले चार संचालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।यह मामला दुलदुला थाना में सोमवार को दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लॉक डाउन और धारा 144 लगा रखा है। इस आदेश का प्रचार -प्रसार करते हुए सभी व्यवसाईयों को आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए दी गई छूट की अवधि को छोड़ कर शेष समय बंद रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। इस आदेश को दरकिनार करते हुए दुलदुला के व्यसाईयों द्वारा दुकान को खोले जाने की शिकायत मिल रही थी। एसपी एसएल बघेल के निर्देश पर सोमवार को दुलदुला पुलिस की टीम नें बाजार का निरीक्षण के लिए निकली तो चार दुकान खुले पाए गए। मामले में कार्रवाई करते हुए दुलदुला पुलिस ने चारों व्यवसाईयों के खिलाफ धारा 188,269,270 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। विदित हो कि सरगुजा रेंज के आईजी ने सभी एसपी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश लगातार देने के साथ अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इनाम सहित अन्य तरह से कवायद कर व्यवस्था बरकरार रखने में सभी अधीनस्थ कर्मियों द्वारा सेवाओं को नियमित व सुचारू रूप सें कराने में सबसे अहम भूमिका निभा रही है।बहरही इस मामले के बाद पूरे रेंज में पुलिस प्रशासन इन दिनों लॉक डाउन व धारा 144 को लेकर गंभीर है तथा सख्त रूख अख्तियार करती हुई नजर आ रही है।