छत्तीसगढ़:-ब्रेकिंग:-अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान मरी हुई महिला,जी उठी,पूलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे मौके पर, 

छत्तीसगढ़:-ब्रेकिंग:-अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान मरी हुई महिला,जी उठी,पूलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे मौके पर,

जशपुर जिले के कुनकुरी से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है, मृत घोषित कर दी गयी महिला के जिंदा हो जाने की खबर से पूरे इलाके में हलचल मच गया है।मामला जशपुर के कुंनकुरी से सटे नवतोली ,बूढीडेरा,मोहल्ले का है।जानकारी मूताबिक महिला गैस्ट्राइटिस बीमारी से ग्रस्त थी ।ब अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी, उसे कुनकुरी के हॉली क्रॉस अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने मृत महिला को घर लाये और सुबह करीब 11 बजे उसकी अंत्येष्टि के लिए ले जाया जाने लगा तभी किसी ने मृतिका को आंख खोलकर देखते हुए देख लिया।अंत्येष्टि के लिए जमा हुई भींड में हलचल मच गई ।लोगों ने मृतिका का प्लस ,हार्ट, बिट चेक करना शुरू कर दिया और यह बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी कि महिला जीवित है ,मरी नहीं है,उक्त महिला को देखने गाँव मे भीड़ लगने लगी ।वहीं लोग हॉली क्रॉस अस्पताल को जिम्मेदार ठहराने लगे है कि जीवित महिला का ईलाज न क़रके उसे मृत घोषित कर दिया ।
बहरहाल मौके पर कुंनकुरी एसडीएम,तहसीलदार,थाना प्रभारी और स्वास्थ विभाग के डॉक्टर पहुँच कर महिला का फिर से

परीक्षण कराया गया महिला मृत घोषित हुई। अब परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए।